चाय-नाश्ता दुकान में चोरी, किशोर को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा

चाय-नाश्ता दुकान में चोरी, किशोर को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा

रायपुर / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ शहर , राजीव नगर क्षेत्र में स्थित चाय दुकान में गोली-बिस्किट की कथित तौर पर चोरी करते एक किशोर को पकड़कर कुछ लोगों ने उसे खम्भे से बांधकर बेल्ट और बेसबाल से जमकर उसकी पिटाई कर दी। इस मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहा है, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा होने लगे है!
उक्त मामले पर कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर अपराध दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी है।

प्रसारित वीडियो में जिस किशोर को स्थानीय युवकों के द्वारा खंभें से बांधकर बेल्ट और बेसबाल के साथ मारपीट की गई। उस किशोर को दुकानदार ने पुलिस को सौंप दिया ,लेकिन पुलिस को सौंपने से पहले क्षेत्र के दो-तीन स्थानीय दबंगों ने किशोर के साथ जमकर बेरहमी से मारपीट की। किशोर के चेहरे पर मुक्के के ताबड़तोड़ हमले से हुए जख्मों से भी स्पष्ट पता चल रहा है।

इसकी पुष्टि प्रसारित वीडियो कर रही है। इस तरह पुलिस को सौंपने के पूर्व किशोर के साथ बेहद अमानवीय ढंग से क्रूरता बरती गई थी। वहीं प्रसारित वीडियो के बाद कानून व्यवस्था का मखौल उड़ाने वाले और कानून को हाथ लेने वाले के विरुद्ध अब कोतवाली पुलिस द्वारा स्वस्फूर्त संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की एक टीम मारपीट में संलिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए उनकी खोजबीन में भी जुट गई है। कोतवाली पुलिस इस अमानवीय घटना पर संज्ञान लेकर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी में जुट चुकी है।

कानून हाथ मे लेने से महासमुंद की घटना में जा चुकी है जान

कुछ दिन पहले ही महासमुंद जिले में इसी तरह चोरी के आरोप में युवक की बर्बरतापूर्वक पिटाई के बाद उसकी की मौत हो गई थी। इस घटना से इलाके में राजनीतिक महौल गरमा गया था। रायगढ़ में भी ऐसी कोई घटना नहीं हो, इसलिए पुलिस सक्रिय रूप से कार्रवाई कर रही है।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें