सर्व आदिवासी समाज पं. क्र. 4230 के जिलाध्यक्ष पद से हटाए नहीं बल्की उन्होंने स्वयं दिया है इस्तीफा :- थानसिंग
रायपुर / छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज पंजीयन क्रमांक 4230 के जिलाध्यक्ष थानसिंग दीवान ने व्यक्तिगत कारणों से जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बताया कि कुछ निजी कारणों से दायित्वों का वे निर्वहन नहीं कर पा रहे थे। इसलिए उन्होंने स्वयं सर्व आदिवासी समाज पंजीयन क्रमांक 4230 के प्रांतीय अध्यक्ष शिशुपाल शोरी को उक्तशय का पत्र 13 जुलाई को ही प्रेषित कर दिया था। लेकिन, मीडिया में उनके विरुद्ध यह भ्रामक खबर प्रकाशित कराया गया कि उन्हें पद से हटा दिया गया। यह भी कहा गया है कि सर्व आदिवासी समाज प क्र 4230 का एक अन्य संगठन में विलय कराया गया। जो सरासर बेबुनियाद व मनगढ़ंत आरोप है। श्री दीवान ने कुछ लोगों द्वारा उनके छवि धूमिल करने की नियत से उनके विरुद्ध किए गए घृणित प्रयास बताया। श्री दीवान ने कहा कि पद से इस्तीफा उन्होंने दी है, लेकिन समाज के कर्मठ सिपाही के रूप में समाज हित में वे सदैव कार्य कार्य करते रहेंगे।












