हैप्पी वाला रक्षाबंधन,वन विभाग के बाबु के कारण घर में चुल्हा तक जल नही पाया

हैप्पी वाला रक्षाबंधन,वन विभाग के बाबु के कारण घर में चुल्हा तक जल नही पाया

रायपुर / छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार वन मंडल में पदस्थ लिपीक लोगों का मनमानी सुर्खियों में है,पूर्व से येसे येसे हरकत करते आ रहे है कि दैनिक वेतनभोगी वेतन के लिये लाले पड़ गये है!
वर्तमान में पदस्थ वन मंडलाधिकारी से दैनिक वेतनभोगी वन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात कर अपना समस्या बताया,समस्याओं को सुनकर त्वरीत निराकरण करने के लिये वन मंडलाधिकारी ने बाबु को फटकार लगाते हुए तत्काल लंबित वेतन व हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान करने के लिए निर्देशित किया!
किन्तु बलौदाबाजार वन मंडल में पदस्थ बाबु मनोज कुमार साहु द्वारा लंबे समय से बारनवापारा के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को गोल गोल घुमाते हुए आ रहा है! दैनिक वेतनभोगी लगातार मनोज साहु आशिष कुमार शर्मा से संपर्क करते रहा किन्तु आज दिवस तक भुगतान नही हो पाया, जब बारनवापारा के कम्प्युटर आपरेटर ने आशिष कुमार शर्मा से बात किया तो शर्मा ने कहा कि छोड़ो न यार हड़ताल अवधि का वेतन,आप हर महिना व्हाऊचर भेजों वेतन मिलता रहेगा तो लोग हड़ताल अवधि का वेतन भुल जायेंगे।

जिस प्रकार से बाबुओं का रवैय्या है उससे विभाग का छवि धूमिल हो रहा है, जबकी वर्तमान में पदस्थ वन मंडलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश था कि त्यौहार के पहले वेतन भुगतान हो जाना चाहिये लेकिन उसके बाद भी वेतन भुगतान नही कराया गया है!

आज भरे रक्षाबंधन के त्यौहार में घर में चुल्हा नही जल पाया व है सब बड़े धुमधाम से त्यौहार मनायेंगें किन्तु बारनवापारा के दैनिक वेतनभोगी दुसरों का मुह ताकते रहेंगे।
स्थिति येसा ही रहा तो दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी बारनवापारा परिक्षेत्र कार्यालय का घेराव करेंगे,और मनोज कुमार साहु तथा बारनवापारा में कार्यरत कम्प्युटर आपरेटर गोवर्धन चौधरी को हटाने का मांग किया जायेगा!

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें