ग्राम हरदी में कुए में गिरे 04 नग हांथी,बारनवापारा रेंजर की घोर लापरवाही सामने आया है, हांथी ट्रेकर के रहते हुए भी निगरानी में हुआ चुक
रायपुर / छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला के सुप्रसिद्ध पर्यटक बारनवापारा वन परिक्षेत्र में हांथियों का बसेरा है, 28 हांथियों ने डाला है डेरा जो लगातार बारनवापारा और कोठारी के जंगलों में भ्रमण कर रहे है।
अभी हाल ही में एक हांथी ने एक व्यक्ति कनकु राम को कुचल कर मार डाला था। जिसमें डीके जंक्शन में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी को कुछ गुंडा लोगों ने मारपीट हांथा पाई किया,जिसके कारण आज भी दैनिक वेतनभोगी दर्द से सहम गये है! लेकिन विभाग के किसी भी अधिकारी ने कोई पुलिस कार्यवाही नही किया जिससे येसा लगता है कि सभी अधिकारी उन गुंडो से डर गये हैं।
वर्तमान में ग्राम हरदी में एक कुए में लगभग रात्री 08 बजे से 04 नग हांथी गिर गये है, अधिकारी को कोई सुध नही है लापता है!
दरअसल मामला यह है कि बारनवापारा परिक्षेत्र के ग्राम हरदी के एक कुछ में 04 हांथी गिर गये है!
ग्रमिणों ने बताया कि रात्री के लगभग 08:00 बजे चार हाथी कुए में गिरे हुए हैं। जिसमें हांथी सावक भी सामिल है रात्री में बताया जा रहा है कि हांथी जोर जोर से दहाड़ रहा था! लेकिन गज वाहन का पता न हांथी ट्रेकरों को पता,गज वाहन में फालतु का डीजल पेट्रोल फुंक रहे है, ट्रेकर के नाम अनावश्यक भुगतान किया जा रहा है जे शासन को चुना लगाने वाली बाते है। इन सबके रहते हुए भी हांथी कुए में गिर गया और रात भर हांथी दहाड़ते रहा!
ग्रामिणों द्वारा बताया जा रहा है कि हांथी गिरा है 04 नग लेकिन वर्तमान में दिख रहा है 03 नग कही सावक हांथी की मरने की अशंका है। लेकिन पुष्टी तब होगी जब कुछ से वन विभाग पुरे हांथी को बाहर निकालेगी।
पता चला है कि रेंजर रात्रि में लगातार गस्त करते है, लेकिन कहां गस्त करते है कैसे गस्त करते है संदेह के दायरें में है। अगर ईमानदारी से गस्त करते तो शायद हांथी जो कुए में गिरे है वह नही गिरता, ट्रेकरों के साथ निगरानी में रहता!
आगे देखना यह होगा की क्या वन विभाग के आलाधिकारी येसे लापरवाह बरतने वाले अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करेगा या छोड़ देगा।
आप सब जुड़े रहिये वन विभाग के टीम हांथी के निकाल पाता है या नही, क्या सहीं में 04 नग हांथी है जिसमें किसी हांथी को क्षति हुआ है या नही यह देखना होगा।











