छिलपावन से बागबाहरा रोड का हालात खस्त, पीडब्लूडी के अधिकारियों का निगाहें टिकी, विकास की गंगा बह रही है रोड पर
रायपुर / छत्तीसगढ़ में इन दिनों विकास की गंगा बहा रही है सरकार लेकिन छिलपावन से बागबाहरा रोड़ में कहीं पर भी विकास नजर नही आ रहा है!
विगत कई महिनों से देखने को मिल रहा है कि छिलपावन के पास बागबाहरा रोड में दिन बदिन रोड गड्ढा होते जा रहा है राहगिरों को आने जाने में विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार एक ओर विकास की बाते करते फिरते है वही दुसरी ओर रोड की बदहाली आम जनता को तंग कर दिया है, पीडब्लूडी बील ब्हाऊचर में मगन है! उन्हे रोड पर हुए गढ्ढे नजर नही आते है, निचले स्तर पर कई क्षेत्रिय नेता है चाहे तो आवाज उठा सकते है किन्तु दलगत मामला हो जाता है करके चाहते हुए भी आवाज नही उठा पाते है और टुटी फुटी रोड में चलने को मजबुर है।
उसी राेड पर स्कुली बच्चे पढ़ने के लिये स्कुल जाते है, जहां पर भारी वाहनों को उस गड्ढे पर दौड़ाया जाता है जिससे स्कुली बच्चों के कपड़ों पर कीचड़ उछलते है।
आज जब एक स्कुली बच्चे का हालत देगा तो राहा नही गया, विकास की गंगा केवल मंचों में बह रहा है किन्तु रोड़ पर कीचड़ और गंदे पानी बह रहे है! छत्तीसगढ़ की सरकार रोड की बदहाली को सुधारे “” हम बदलेंगे तो युग बदलेगा “” छिलपावन से बागबाहरा रोड़ के हालात खस्त है उन्हे तंदरूस्त करने के लिये महासमुंद जिला के पीडब्लूडी विभाग को निर्देशित करें!

येसा ही हाल बसना से भवरपुर रोड़, सरायपाली से सारंगढ़ रोड़, खरसिया से छाल धरमजयगढ़ रोड, पिथौरा से कसडोल रोड, बया से गिरौदपुरी रोड का हालत खस्त है।
विकास की गंगा तब बहेगी जब छत्तीसगढ़ में सहीं रोड़, बिजली,पानी की सुविधा होगी।












