कोरबा वन मंडलाधिकारी का जबरदस्त कार्यवाही भारत एल्युमिनियम कंपनी के निर्माणाधिन भवन पर लगाया रोक

कोरबा वन मंडलाधिकारी का जबरदस्त कार्यवाही भारत एल्युमिनियम कंपनी के निर्माणाधिन भवन पर लगाया रोक

रायपुर / छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला में भारत एल्युमिनियम कम्पनी लिमिटेड बालको कोरबा के द्वारा G+9 प्रोजेक्ट में राजस्व नियमों पर्यावरणीय कानूनों वन भूमि संरक्षण अधिनियम नगर नियोजन अधिनियम तथा लोक मार्ग अवरोधन से संबंधित अपराधिक कृत्यों की उच्च स्तरीय चांज किये जाने की मांग तथा दण्डात्मक कार्यवाही के लिये पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा शिकायत दर्ज किया गया है।
वन मंडलाधिकारी कोरबा ने त्वरीत कार्यवाही करते हुए, भारत एल्यूमिनियम कम्पनी लिमिटेड बालको कोरबा को नोटिस भेजकर हो रहे G+9 निर्माणाधिन बहुमंजिला भवन पर रोक लगाया है!

दरअसल मामला यह है कि श्री तरूण राठौर पार्षद वार्ड क्रमांक 39 रिसदा नगर पालिका नगर कोरबा बालको ने निर्माणाधिन G+9 बहुमंजिला अपार्टमेंट स्थल में वृक्षों की कटाई / स्थानान्तरण नही दिये जाने की शिकायत हुआ है।
उक्त शिकायत के आधार पर वनमंडलाधिकारी कोरबा ने नोटिस जारी कर जब तक शिकायत की उच्च स्तरीय जांच नही हो जाता है तब तक के लिए तत्काल निर्माणाधिन कार्य पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया है।

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें