दैनिक वेतन भोगियों का वेतन बढ़ाएं भाजपा की सरकार, मोदी की गारंटी रह गई धरे के धरे :- सन्नी अग्रवाल

दैनिक वेतन भोगियों का वेतन बढ़ाएं भाजपा की सरकार, मोदी की गारंटी रह गई धरे के धरे :- सन्नी अग्रवाल

रायपुर / छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने कहा कि दैनिक वेतन भोगियों का महंगाई भत्ता एवं न्यूनतम मजदूरी जो प्रत्येक छह महीने में बढ़ता है, उसे भी भाजपा की सरकार ने नही बढ़ाया, उनके अधिकार के निवाला को भी छिन्ने का काम किया है। भाजपा की सरकार में नहीं चाहता की दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों का वेतन बढ़े, उनका नियमितीकरण हो । यही सरकार है जो चुनाव से पहले मोदी की गारंटी लेकर आये और दैनिक वेतन भोगियों को नियमित नौकरी देने का झूठा वादा कर सत्ता में आई, सत्ता में आते ही भूल गये सारे वादे। इन्हें नियमित करना तो दूर जो महंगाई भत्ता मिलता था, उसे भी नहीं दे पा रही है भाजपा की सरकार। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व कांग्रेस की सरकार में रसोईया से लेकर दैनिक वेतन भोगियों को श्रम सम्मान निधि राशि 4,000 दिया जाता था, हर छ: माह में वेतन बढ़ता था! न्यूनतम वेतन में काम करने वाले पहले ही महंगाई की मार और बिजली बिल के भार से परेशान हैं। असफल मुख्य मंत्री के रूप में दिखाई दे रहे है,आज तक दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों के लिए कुछ भी नही कर पाया! इसलिए वर्तमान भाजपा की सरकार परिवर्तनशील महंगाई भत्ता जो दैनिक वेतन भोगियों का अधिकार है उसे बढ़ाने का आदेश जल्द जारी करे और मंत्री मंडल की तत्काल बैठक कर दैनिक वेतनभोगियों को नियमितीकरण करने का निर्णय लेते हुए निर्देश जारी करें।

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें